पंडरिया:- छत्तीसगढ़ में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर *कारखाना पंडरिया भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अपने निजी लाभ के लिए पंडरिया शक्कर कारखाना में इंटरफेयर कर लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं* समाचार पत्रों से पता चला है कि पंडरिया शक्कर कारखाना में *अंबिकापुर शक्कर मिल का पी पी बैग उपयोग किया जा रहा है* इसे स्पष्ट है कि *पंडरिया शक्कर कारखाना में पी पी बैग खरीदने के लिए भी पैसा नहीं है* शक्कर मिल के कर्मचारियों का *तीन माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है* किसानों का गान्ना खरीदी 2 माह से हो रहा है लेकिन *गन्ना का भुगतान किसानों को 1 रुपय भी नहीं हुआ है* बल्कि *कवर्धा शक्कर कारखाना में किसानों का भुगतान लगातार हो रहा है* ऐसा क्या कारण हो गया कि पंडरिया शक्कर कारखाना में किसानो का गन्ना भुगतान के लिए पैसा नहीं है इसे स्पष्ट होता है कि *भारतीय जनता पार्टी और पंडरिया विधायक का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है!*
धान खरीदी केंद्र सोसायटी मे भी विधायक करवा रहे है भारी भ्रष्टाचार कुछ दिन पहले विधायक जी के करीबी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमे खुलेआम सोसायटी मे चपरासी, कंप्यूटर ऑपरेटर, सोसायटी अध्यक्ष नियुक्ति में चार-पांच लाख के लेनदेन का ऑडियो वायरल हो रहा था यानी सोसायटी के माध्यम से भी विधायक जी अपने कार्यकर्ताओं से भारी भरकम वसूली करा रहे हैं ऑडियो में स्पष्ट बोल रहे हैं सोसायटी के नियुक्ति मे चार-पांच लाख लो आधा 2.50 लाख कार्यकर्ता का और 2.50 दीदी यानी विधायक का इससे स्पष्ट होता है की पंडरिया विधायक भारी भरकम भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं जिससे पंडरिया के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है
कबीरधाम जिलाधीश महोदय से विनम्र निवेदन है कि पंडरिया विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कुछ कदम उठाए जो भी अधिकारी विधायक जी के संरक्षण मे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं उनके ऊपर कारवाई हो, भ्रष्टाचार में अंकुश लगे और किसानों का हो रहे भारी नुकसान में रोक लगाये नहीं तो जिला कांग्रेस के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जायेगा!