कवर्धा:- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एम.बी.पटेल के नेतृत्व में दिनांक- 20.06.2023 को अवैध शराब, जुआ, सट्टा की कार्यवाही हेतु टीम थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था। दौरान मुखबीर मुखबिर के सूचना पर अवैध देशी शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे, आरोपी राज टण्डन पिता आनंद टण्डन उम्र 19 साल साकिन पलानसरी थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम का तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 3200/ रुपये एवं एक मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक सी.जी. 10 एन.ए.0972 किमती 40,000/रू. कुल जुमला कीमती 43200/ रुपये को गवाहों के समक्ष मौके पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक- 414/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एम.बी. पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उपनिरीक्षक संजय मेरावी, आर. गोपाल ठाकुर, सै० राधेश्याम बर्वे का सराहनीय योगदान रहा है।