कवर्धा:- छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले दिनाँक 19,06,2023 को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों का जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया जिसमें सभी कैडर जैसे स्टाफ नर्सेस, एम एल टी, pharmacist, ड्रेसर, 4th क्लास कर्मचारी, सी एच ओ , 2nd ए एन एम , नेत्र सहायक अधिकारी, रेडियोग्राफर, जे डी एस कर्मचारियों की उपस्थिति में बताया गया कि प्रांत स्तर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गयी है,
अवगत हो की शासन से बारंबार निवेदन, पत्राचार किया गया, उसके बाद 1 दिन की , 3 दिन की आकस्मिक अवकाश लेकर ध्यान आकर्षित कराया गया उसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों की मार्गो पर कोई विचार नहीं किया जिससे हताश होकर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया
अपने 24 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप मांग है कि सभी कैडर की शासन स्तर से मांग 2018 के स्थगित रखा गया है उसे तत्काल लागू किया जाय, पुलिस विभाग की तरह 13 माह का वेतन, डिग्रीधारी और डिप्लोमाधारी स्टाफ नर्सेस को चार और तीन स्तरीय वेतनमान, एकल पदों को प्रमोशन प्रदान करने समेत अन्य मांगों को शामिल करना है, अवगत हो कि 2007 से ब्रम्हस्वरूप समिति कर अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अन्य विभागों से एक स्तर कम वेतनमान दिया जा रहा है तब से स्वास्थ्य कर्मचारियों को कम वेतनमान मिल रहा हैं स्वास्थ्य कर्मचारियों को सातो दिन चौबीस घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती है उपर से अवकाश नहीं के बराबर मिलता है मीटिंग में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार डहरिया , जिला सचिव कृष्ण कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, चारो ब्लॉक अध्यक्ष, अनिल , एजाज खान, दिनेश पनागर, रामकुमार, सभी कैडर संयोजक, महेंद्र, उपासना, गोपाल, मनीषा, विकास, परमेश्वर, ज्ञानी, अजय , दुष्यंत शर्मा ने एक स्वर में हड़ताल को सफल बनाने का पुरजोर समर्थन किया।