कवर्धा:- कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदा में रायपुर रोड पर लक्ष्मी नारायण ट्रेडर्स का गोदाम है। जहां पिछले दिनों 10.17 लाख रुपए कीमती सामान की चोरी हो गई। गाड़ी लेकर पहुंचे चोर गिरोह ने गोदाम का शटर उधेड़ा। अंदर रखे 540 नग प्रोफाइल शीट 40 बंडल लोहे का कांटा तार 30 बंडल काला तार और पिकअप का टायर चोरी कर फरार हो गए। चोर गिरोह का कोई सुराग पुलिस पता नही लगा पाई हैं। ज्ञात हो कि गत माह पूर्व इस गोदाम में और चोरी के वारदात हो चुके हैं। लेकिन पुलिस विभाग आज भी सुस्त नज़र आ राहा है मालिक ने बताया पूर्व में चोरी होने पर आवेदन दिया गया था। लेकिन आज दिनांक तक कोई भी चोरी सुराग नहीं मिले है ।