कवर्धा:- जिले के विकास खंड स.लोहारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कटंगीकला के आश्रित ग्राम मोहनपुर में 14 अगस्त को भव्य रुप में आदिवासी महोत्सव का आगाज़ किया गया था कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कामू बैगा प्रदेश संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ शामिल हुवे कामू बैगा के स्वागत में ग्रामीणों के साथ साथ दूर दराज से आए आदिवासी समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व युवाओं ने बड़े धूम धाम से कामू बैगा का भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सभा स्थल में बने बूढ़ादेव मंदिर में पूजन आरती कर अतिथियों को पिले गमछे व पिला चावल का टीका और हार पहना कर किया गया ।कामू बैगा के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल से डीजे के साथ बाइक रैली निकाली गई रैली में लगभग 400 बाइक चालक शमिल रहे रैली ग्राम बोदलपानी से होते हुए भालापुरी ,तेलिटोला, गंजईडोंगरी, छोटे पालक , बड़े पालक ,जुनवानी, मिनमिनिया, सरोधी आदि लगभग 14 ग्रामों में रैली घुमाई गई।कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर गोपाल खुसरो जी,अध्यक्ष बूढ़ादेव समिति मोहनपुर ,नारायण धुर्वे जी उपाध्यक्ष बूढ़ादेव समिति मोहनपुर , उनेश्वर धुर्वे जी कोषाध्यक्ष बूढ़ादेव समिति मोहनपुर ,रामकुमार मेरावी जी सचिव बूढ़ादेव समिति मोहनपुर ,धुरवा राम नेताम, बिसाहू राम धुर्वे ,बुधरु राम नेताम भागवत सिंह धुर्वे, कवल सिंह नेताम,देवेंद्र सिंह नेताम, चैन सिंह बैगा,जगमोहन सिंह बैगा,सोनसिह बैगा,बुद्धू बैगा,बिसरू बैगा ,कवर्धा से आए प्रमोद नेताम(गोलू गोंडवाना) ,कोमल मरकाम सर , रामेश्वर पन्द्राम सर , ओमकार सिन्द्राम,पवन नेताम ( केसदा) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आयोजक टीम-संतोष धुर्वे अध्यक्ष आदिवासी युवा संगठन मोहनपुर, दीपक मंडावी जी उपाध्यक्ष
आदिवासी युवा संगठन मोहनपुर, सुरेश कुमार धुर्वे उपाध्यक्ष आदिवासी युवा संगठन मोहनपुर , सुखदेव मेरावी सचिव आदिवासी युवा संगठन मोहनपुर,दुर्गेश सिंह मरकाम सह सचिव आदिवासी युवा संगठन मोहनपुर,बहादुर सिंह धुर्वे संस्थापक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।