1 हजार 172 विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बैगा महिला एवं पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण
June 19, 2023
कवर्धा:-कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष बैठक में बताया कि बोडला विकासखण्ड में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं लाभ दिलाने के लिए आदिमजाति विकास विभाग द्वारा मेंगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड में निवासरत इस वर्ग के लोगों को चिन्हांकित कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। शिविर में 1 हजार 172 महिला एवं पुरूष एवं बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण कराए गए। जिसमें दो सौ विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति वर्ग के लोगों को ट्रेक रिकार्ड रखा गया है। पिछले दो माह पहले ही एक बैगा महिला की पेट का सफल आपरेशन किया गया। उनके पेट से 10 किलो का गोला निकाल कर उन्हे नई जिन्दगी देने की कोशिश की गई है। इसी प्रकार उपचार योग्य सभी लोगों से संपर्क बनाकर उन्हे स्वास्थ्य लाभ दिए जा रहे है।
Tags :
Share to other apps