कवर्धा:- कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर जन्मेजय मोहने के समझ बैठक में अधिकारी ने बताया कि पशुधन विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 469 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभ देने के लिए प्रस्तावित किया गया है। जिसमें बैकयार्ड कुक्कुट इकाई के लिए चार सौ हितग्राही, सूकरत्री वितरण 19, नर बकरा वितरण 26,शत प्रतिशत अनुदान पर सांड वितरण तीन,उन्नत मादा वत्स पालन योजना 12राज्य डेयरी उद्यमिता विकास के लिए 9 हितग्राही लाभान्वित करने के लिए प्रस्तावि हैं।