कुईकुकदुर के जंगलों में बढा मवेशी तस्करों का मनोबल
July 27, 2023
पंडरिया :- कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र कुईकुकदुर जंगल में आए दिन गौ तस्करी का मामला सामने आ रहा है वहीं गांव के सरपंच ने बताया कि जब जब मावेशी तस्करो की गाड़ी खराब होता है तो मृत मवेशियों को गांव वाले ग्राम वासियों के घर के सामने फेंक कर चले जाते और कल इसी तरह 2 भैंसस को को घर के बगल में ही फेंक कर चले गए। यहां पिछले कई महीनों से ऐसा ही हो रहा है वही ग्राम वासियों ने कुईकुकदुर पुलिस को कई बार इसकी सूचना भी दे चुकी है फिर भी कोई कार्यवाही अभी तक का नहीं हुआ है वही ग्रामवासियों का यह भी कहना है पुलिस वाले तोलमोल जवाब देते हैं । आगे अब यह देखना होगा क्या कुईकुकदुर दूर पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर गौ तस्करों को गिरफ्तार करेंगे या फिर नहीं।।
Tags :
Share to other apps