नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर वृद्धा आश्रम और अनाथ आश्रम मे वस्त्र दान व फल मिठाई बांट कर अपना जन्मदिन मनाया।।
July 27, 2023
कवर्धा :- नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर वृद्धा आश्रम और अनाथ आश्रम मे वस्त्र दान व फल मिठाई बांट कर अपना जन्मदिन मनाया l समिति के सदस्य टिकेश्वर सिन्हा ने अपने हर जन्मदिन पर यह पुनीत कार्य कर अपने जन्मदिन कों खास और यादगार बनाते हैं l इस अवसर पर रक्तदान के समिति अध्यक्ष हरीश कुमार साहू ने कहा की सभी लोग अपने लिये जीते हैं पर दुनिया मे कम हीं लोग येसे हैं जो दूसरों के लिये जीते हैं जनहित मे जो अपना तन मन धन लगा कर सेवा करते हैं वहीं दुनिया मे महान कहलाते हैं सभी लोगो कों चहिये की अपने जन्मदिन या कोई शुभअवसर अपने से जितना बन सके गरीब दिनदुखियों की सेवा जरूर करनी चाहिये l इससे मन कों शांति मिलता हैं साथ हीं साथ समिति के सदस्य रक्तदान कर भी जीवन दान देते हैं जो अपने आप मे बहुत बड़ा दान कहलाता हैं अनाथ आश्रम मे बेसहारा बच्चों कों आश्रम मे पनाह दिया जाता हैं उन बच्चों के लिये समय बिताना उसके बारे मे जाना और उनकी थोड़ी सी मदद करना बहुत मार्मिक पल रहता इसलिए सभी कों चाहिये की अपने जन्मदिन पर जनसेवा कार्य जरूर करें l इस अवसर पर नई चमक रक्तदान समिति के जिला अध्यक्ष हरीश साहू ,रेडक्रास सोसायटी के समन्वयक बालाराम साहू 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी जीवन कौशिक जी रक्तदान समिति के सदस्य हरिशंकर सिन्हा, जी ,खेमशरण सिन्हा, सालिक सिन्हा, गौतम सिन्हा उपस्तिथ रहे l
Tags :
Share to other apps