शहर के लोहारा नाका में स्थित 108 फीट भगवा ध्वज स्तंभ में बजरंग दल के प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन के द्वारा नया ध्वज फहराया गया
August 19, 2023
कवर्धा:- कवर्धा शहर के लोहारा नाका में स्थित 108 फीट भगवा ध्वज स्तंभ में बजरंग दल के प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन के द्वारा नया ध्वज फहराया गया । श्री राम जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी अखिलेश शुक्ला के द्वारा पूरी विधि विधान के साथ भगवा ध्वज का आरती अर्चना किया गया ।उसके तत्पश्चात बाद बजरंग दल के प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन के द्वारा 108 फीट भगवा ध्वज स्तंभ में नया ध्वज फहराया गया साथ ही दुर्गेश देवांगन ने कहा कि आज का दिन कवर्धा शहर वासियों के लिए गर्व पूर्ण एवं भाग्यशाली दिन है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे राम जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी अखिलेश शुक्ला , हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ,अभिषेक ठाकुर , रवि श्रीवास संतोष ,चंद्रेश साहू , साथ ही समस्त बजरंग दल के भाई बंधु गण एवं शहर वाशी सम्मिलित रहे।।
Tags :
Share to other apps