जिला मार्ग दर्शक के नेतित्व में पलानसरी में लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम एवं कार्यकर्ताओं से की भेंट मुलाकात
August 19, 2023
पलानसरी :- पंडरिया विधानसभा पांडातराई मोहगांव मंडल शक्तिकेंद पलानसरी में लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम एवं कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात किए जिला पंचायत सभापति प्र,महामंत्री भाजपा जिला किसान मोर्चा जलेश्वर जल्लू साहू सभापति ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के योजनाओं से भारत देश प्रगति पर आगे बढ़ा है और अंतिम छोर तक के व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल हर घर शौचालय प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से हर गरीब परिवार को पक्का मकान किसान सम्मान निधि और बहुत से महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आग्रह किया । जिसमे मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी ,विधानसभा विस्तारक हुकुम ठाकुर डॉ सुखचंद चंद्रवंशी, बलदाऊ, रामभरोस, सुदर्शन, अयोध्या, अमित, मनीष,राजू ,नरेश,चंद्रिका,रामचंद,जलेश्वर चंद्रवंशी,मुन्ना राजक, गौतम साहू ,हीरा लाल साहू,करण साहू,संतोष साहू, शत्रुघ्न साहू, प्रमोद, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी,भाजपा आईटी सेल कबीरधाम हरी साहू,सुनील,अटल शक्ति केंद्र प्रभारी,सहप्रभारी,सयोहक, सहसयोजक,बुथ अध्यक्ष गण,ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags :
Share to other apps