पलान्सरी :- भाजपा मंडल पंडातराई -मोहगांव के शक्तिकेंद्र पलान्सरी मे लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम के प्रभारी प्रमेश्वर चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष पंडातराई-मोहगांव मुख्य अतिथि सुधीर पाण्डेय जिला कार्यकारिणी एवं जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ, विशिष्ट अतिथि जलेश्वर साहू जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि एवं जिला महामंत्री किसान मोर्चा पंडरिया विधानसभा के विस्तारक आदरणीय हुकुम सिँह ठाकुर शक्तिकेंद्र के प्रभारी अमित चंद्रवंशी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य, दिलेश्वरी जायसवाल उपाध्यक्ष,संयोजक अमित चंद्रवंशी, जिला करकारिणी सदस्य डां. सुकचैन चंद्रवंशी,पूर्व मंडल महामंत्री आदरणीय बलदाऊ चंद्रवंशी, रामभरोष चंद्रवंशी, सुदर्शन चंद्रवंशी,बुथ अध्यक्ष चंद्रिका चंद्रवंशी,ईश्वर चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी,नंदकुमार चंद्रवंशी। एवं कोमल साहू पूर्व पार्षद मिडिया प्रभारी भारी संख्या मे लाभार्थी जन एवं युवा कार्यकर्ता गणों कि गरिमामयी उपस्थिति मे लाभार्थी सम्मेलन को श्री हुकूमसिंह ठाकुर, जलेश्वर साहू, परमेश्वर चंद्रवंशी, आदरणीय सुधीर पाण्डेय जी ने अपने सम्बोधन मे प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं एवं डां रमनसिंह जी के 15साल भाजपा शासन के उपलब्धियों के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी और आने वाले विधानसभा चुनाव 2023एवं लोकसभा चुनाव 2024 मे भारतीय जनता पार्टी कि राज्य एवं केंद्र मे सरकार बनाने कि अपील किया गया।