बोडला:- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कवर्धा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी के कार्य शैली से प्रभावित होकर एवं क्षेत्रों में अनेक विकास कार्यों को देखते हुए,, भारतीय जनता पार्टी के 14 वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए l श्री अकबर जी के शासकीय कार्यालय रायपुर शंकर नगर पहुंचकर बोड़ला विकासखंड ग्राम झण्डी के श्री धरमु साहू, रामावतार साहू, एवं ग्राम बांधा के श्री सालिक बैगा,कुंवारू गोंड ( पंच ),संतु गोंड,मनीराम गोंड,बीपत गोंड,निर्भय गोंड,श्यामू गोंड, नंकू गोंड,सुखदेव गोंड सभी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लिया l इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित श्री कीरोत साहू एवं अन्य कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे l