ग्राम पनेका में संकुल स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का हुआ समापन
August 12, 2023
पनेका :- कबीरधाम जिले के कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनेका में संकुल स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का हुआ समापन । इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर जिंदा के बच्चों ने घड़ी दौड़, रस्सी कूद गेड़ी दौड़, चित्रकला गोला, फेंक एवं अन्य गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही ग्राम जिंदा दुबा के बच्चों ने अपने रुचि के हिसाब से खेल में भाग लिया। साथ ही साथ बच्चों ने इस खेल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना , अपने माता-पिता और अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
Tags :
Share to other apps