भाजपा मंडल पांडातराई मोहगांव के अंतर्गत ग्राम सरईपतेरा मे लाभार्थी सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ आयोजन
August 12, 2023
सरईपतेरा:- भाजपा मंडल पांडातराई मोहगांव के अंतर्गत शक्ति केन्द्र डोंगरिया के ग्राम सरईपतेरा मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 09 साल की उपलब्धि एवम् लाभार्थी सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया जिसने मण्डल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी पूर्व मण्डल अध्यक्ष बालाराम चंद्रवंशी मण्डल महामंत्री बीरबल साहु मण्डल उपाध्यक्ष प्रीतम जायसवाल, दिलेश्वरी जायसवाल, दयालु साहू शक्ति केन्द्र के प्रभारी भागीरथी साहू , शक्ति केन्द्र के संयोजक भुनेश्वर जायसवाल, बूथ अध्यक्ष शीतल साहू, भूषण साहू, हीरावन जायसवाल, संतोष जायसवाल, गोकुल साहू, सुशील निषाद, सुखनंदन साहू, घुरऊ राम, रघुनंदन साहू, द्वारिका साहू, राजू साहू, फलित राम साहू, दिलीप साहू, दिनेश साहू,बलराम, राम यादव, सुरेश साहू, सियाराम निर्मलकर, कोमल साहू पूर्व पार्षद मिडिया प्रभारी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी एवम् भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags :
Share to other apps