जिला मार्गदर्शक के नेतृत्व में ग्राम खरहटा में लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
August 12, 2023
खरहटा :- कबीरधाम जिले के पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत जिला मार्गदर्शक के नेतृत्व में ग्राम खरहटा में लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन। जिला पंचायत के सभापति जल्लू साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभान्वित लोगो के सम्मेलन प्रदेश भर के शक्तिकेंद्रो में आयोजित किया जा रहा है इस के तहत कबीरधाम जिला के 802 बूथ पर व 149 शक्ति केंद्र में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे हर गरीबी परिवार को मिले। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति जलेश्वर साहू ,भाजपा मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू, महामंत्री पदराज टंडन ,रामफल यादव बुथ प्रभारी ,महेश चंद्राकर ,कौशल यादव पंचूराम, गौरव रामचंद्रार , नकुल राम , दिनेश चंद्राकर , रामखिलावन, सितलेश , दिनेश , रामस्वरूप ,अर्जुन , सुखदेव, मोतीराम ,पंचूराम श्रीवाश, रामु चंद्राकर , दिना चंद्राकर , रामप्रसाद यादव, श्रीराम चंद्राकर , वीरेंद्र चंद्राकर ये सभी कार्यकर्ता लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
Tags :
Share to other apps