ग्राम-गुड़ली,राली :- कबीरधाम जिले के बोड़ला तहसील के थाना - तरेगांव (जंगल ) क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम-गुड़ली, ग्राम-राली के बीच अनियंत्रित होकर बोलोरो कार पलटा । गौरतलब है कि ड्राइवर संतराम मेंरावी बोलेरो कार को ग्राम-तरेगांव (जंगल ) से धोने के लिऐ ग्राम -गुड़ली,ग्राम -राली के पास नदी में धोने के लिए गए थे। धोने के बाद वापस आ रहे थे वहीं ग्राम -तरेगांव (जंगल) की ओर ग्राम -गुडली के पास बुलेरो कर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई साथी साथी बुलेरों वाहन रोड किनारे पलट गया । आपको यह भी बता दे की ड्राइवर संतराम मेरावी एवं उनके साथी ही ग्राम - गुड़ली से राजाराम धुर्वे उसके साथ भी गए थे | उसी समय बोलेरो कार को धोकर वापसी आ रहे थे तभी राजाराम धुर्वे बोलेरो कार को चलाने के लिए मांग रहें थे तभी ड्राइवर संतराम मेरावी ने चलने के लिए दे दिए । राजाराम धुर्वे से बोलोरो कार अनियंत्रित होकर ग्राम-गुड़ली के पास पेड़ में जा टकराया टकराने पश्चात बोलेरो कार सड़क किनारे पलट गया । ड्राइवर संतराम मेरावी और उसके साथी राजाराम धुर्वे को मामूली सी चोट आयी है ।