ग्राम छिरहा में समस्त सतनामी समाज के लोगों के द्वारा 21 हाथ का जयस्तंभ में नया श्वेतकलर का ध्वज फहराया
August 28, 2023
छिरहा:- ग्राम छिरहा में समस्त सतनामी समाज के लोगों के द्वारा 21 हाथ के जयस्तंभ में नया श्वेतकलर का ध्वज फहराया । साथी देश और राज्य में शांति का प्रतीक दिया। छिरहा के समस्त सतनामी समाज के लोगों के द्वारा आज सफेद वस्त्र धारण कर बाजे गाजे के साथ बाबा गुरु घासीदास जी के भजन कीर्तन करते हुए बाबा गुरु घासीदास जी का प्रतीक जय स्तंभ का पूरी विधि विधान के साथ आरती अर्चना कर श्वेत कलर का नया ध्वज फहराया गया । देश और राज्य में शांति का प्रतीक दिया । ग्राम छिरहा के समस्त सतनामी समाज लोगों के द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी का जोरो सोरो से जय घोष लगाया गया । पूरा ग्राम छिरहा भक्ति में नजर आया । बाबा गुरु घासीदास जी के भजन कीर्तन में समस्त सतनामी समाज के लोग थिरकते हुए नजर आए । सतनामी समाज के समस्त महिलाओं के द्वारा थाली में दीपक ,गंगाजल,श्वेत कलर का तिलक, दुबी, नारियल,फूल, चीला एवं कुछ पैसे बाबा गुरु घासीदास जी के जय स्तंभ में भेंट के रूप में चढ़ावा चढ़ाए। इसी कड़ी में राजमहंत जवाहर कौशिक के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा की सतनामी समाज के शान ,बान और धर्मगुरुबाबा गुरु घासीदास जी का कहना था कि मानव - मानव एक समान, छुआ छूत को दूर करो ,हिंदू , मुस्लिम,सिख , एशायी आपस में हम सब भाई-भाई हमें मिलजुल कर रहना चाहिए । देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर जुलकर काम करना चाहिए। जिससे देश हमारा आगे प्रगति कर सके । बाबा गुरु घासीदास का यह भी कहना था । की सभी मानव एक समान होते हैं हमें किसी से छुआ छूत ,लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए । हमें आपस में भाई बंधु की तरह रहना चाहिए। इसी कड़ी में अडगवा महन्त पलेश नारंग ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा । की सतनामी समाज के आन बान शान धर्म गुरु बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव मानव को एक समान समझा है। उन्होंने किसी भी जाति को उच्च नीच नहीं समझा वे सभी जातियों को अपना समझते थे । वह साथ रहकर देश को एक नई प्रगति देना चाहते थे । पलेश नारंग ने कहना । कि हमारे देश में नन्हे मुन्ने बच्चे धूम्रपान एवं नशेपान का शिकार हो रहे हैं । जिसके चलते छोटी सी ही उम्र में छोटे-छोटे बच्चों को कैंसर की बीमारी डायलिसिस की बीमारी किडनी की बीमारी , स्टोन की बीमारी इत्यादि रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। अतः उन्होंने नन्हे मुन्ने बालक एवं युवा साथियों को देखते हुए कहा । कि आप सभी धूम्रपान करना छोड़ दे और एक स्वस्थ जीवन जिए इस कार्यक्रम में शामिल हुऐ । राजमहंत जवाहर कौशिक, अडगवां महंत पलेश नारंग ,मंदिर के पुजारी धनत बंजारे ,ग्राम के कोटवार ,ईश्वर, पुनू जोशी , सुरेश सोनकर,राजेश, दरबारी, चैतराम,ज्ञान, एवं समस्त सतनामी समाज के लोग मौजूद रहे।
Tags :
Share to other apps