ग्राम बिरटोला में 24 घंटे का रामधुनी कार्यक्रम का हुआ समापन
August 28, 2023
बिरटोला:- ग्राम बिरटोला में 24 घंटे का रामधुनी कार्यक्रम का हुआ समापन । ग्राम बीरूटोला में 27 अगस्त को रामधुनी अयोजित किया। जो कि आज 28 अगस्त को समापन हुआ । ग्राम बीरूटोला में पटेल समाज के लोगों के ग्राम के बीचो बीच सांस्कृतिक मंच के सामने रामधुनी का मंडप बनाया गया । जिसमें पटेल समाज के लोगों के द्वारा मंडप के बीचों-बीच में भगवान श्री राम जी का जल चित्रस्थापित कर पूरी विधि विधान के साथ आरती अर्चना कर मंडप पर प्रवेश किया । अन्य गांव से आए हुए टोलिया अपने-अपने झाकियों के माध्यम से भगवान श्री राम जी के भजन कीर्तन के साथ मंडप के चारो ओर नृत्य करते हुए। भगवान श्री राम जी का भजन सुनाया गया। साथ ही नन्हे नन्हे बालकों के द्वारा जोकर का किरदार निभाते हुए लोगों को हंसते हुए लोगों के मन को गदगद कर दिया। पुरा ग्राम बिरुटोला भगवान श्री राम जी के भजन कीर्तन में लीन हुए दिखाई दिए ।समस्त ग्रामवासी भगवान श्री राम जी के भजन का लीन हुऐ थिरकते हुऐ नजर आए। पुरा ग्राम भक्ति में नजर आया।।
Tags :
Share to other apps