छिरहा :- ग्राम पंचायत छिरहा में बड़े ही धुमधाम हर्षोल्लास के साथ 77 वा एवं 76 वा वर्षगांठ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस में प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल छीरहा इन तीनों विद्यालयों के द्वारा ग्राम पंचायत छिरहा परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ 77 वा एवं 76 वर्षगांठ मनाया गया ग्राम के सरपंच राम पटेल के द्वारा सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण कर भारत माता को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया गया राष्ट्रगान के तत्पश्चात विश्राम की स्थिति पर भारत मां की जय का घोष लगाया गया । साथी सरपंच राम पटेल के द्वारा देश का नाम संदेश दिया वही आगे उन्होंने कहा की प्रत्येक भारतीय नागरिक को आज का दिन नई शुरुआत की याद दिलाती है हमारा देश 200 वर्षों से ब्रिटिशउपनिवेशद के चंगुल में फंसे हुए थे ।15 अगस्त 1947 को बड़ा सौभाग्य का दिन था की हमारे वीर पुरुषों के द्वारा ब्रिटिश हुकूमत को तोड़कर आजादी दिलाई जिसके चलते आज हम 15 अगस्त को बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं देश के नाम संदेश के बाद तीनों विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा तीन की जोड़ी में एक लंबी लाइन बनाकर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही स्कूली छात्रों के द्वारा भारत माता की जय घोष लगाया गया माता माता की जय ,भारत माता की जय ,घोष लगाया गया। साथी ग्राम वासियों को संदेश दिया कि आज हमारे देश में 77 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं जो हमारे लिए बड़े ही हर्ष और उलाश का विषय है प्रभात फेरी खत्म होने के पश्चात वापिस अपने अपने विद्यालय में पहुंचकर मिष्ठान प्राप्त किया। तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राएं अपने घर के लिए रवाना हुए इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे । ग्राम के सरपंच राम पटेल , उपसरपंच मंगल दास टंडन , सचिव कन्हैया राजपूत , ग्राम के कोटवार एवं समस्त पंचगण जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुखदास डहरिया साथी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठिका एवं समस्त शिक्षक गण , पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक मूरीतराम खरे साथ ही समस्त शिक्षक गण , हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रमेश कुमार चंद्रवंशी साथ ही समस्त शिक्षकगण एवं तीनों विद्यालय के समस्त छात्र छात्रा गण, एवं ग्राम के सभी नागरिक गण इस 77वें स्वतंत्रता दिवस में सम्मिलित रहे।