सरगुजा जिला विश्रामपुर समस्त हिंदू समाज बजरंग दल कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए कबीरधाम जिले के बजरंग दल के प्रमुख दुर्गेश देवांगन
August 01, 2023
सरगुजा जिला:- सरगुजा जिला विश्रामपुर समस्त हिंदू समाज बजरंग दल कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए कबीरधाम जिले के बजरंग दल के प्रमुख दुर्गेश देवांगन मिली सूत्रों के मुताबिक आपको यह भी बता दे सरगुजा जिला विश्रामपुर में बजरंग दल कावड़ यात्रा सम्मिलित होने पहुंचे वही हिंदू दुर्गेश देवांगन का सरगुजा जिला वासियों ने भव्य स्वागत किया । ईश बीच वीर हिंदु दुर्गेश देवगन का नारियल भेट कर स्वागत किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव ,मातृशक्ति ज्योति शर्मा, हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन साथ ही विशाल ताम्रकार रंजीत साहू , राजु जयसवाल सम्मिलित हुए।इस कावर यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण सम्मिलित हुए पूरा सरगुजा जिला भक्तिमय बना। पूरे कावड़ यात्री बाबा भोलेनाथ की संगीत में थिरकते हुए नजर आए पूरा सरगुजा जिला भक्ति में बना रहा।
Tags :
Share to other apps