इंदौरी:- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी पंडरिया विधानसभा के ग्राम झलमला में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के समापन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए जिला अध्यक्ष जी के आगमन पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य ,ग्रामीण जन,शिक्षकगण द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार" गा कर कार्यक्रम की शुरुवात किया । खेल में जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी द्वारा विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शील्ड एवम मेडल से सम्मानित किया । जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने उद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ स्वाभिभान एवं परंपरा को सहेजने में किए गए कार्यों को बताते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । साथ ही उपस्तिथ सभी लोगो का आमंत्रण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में नीलू चंद्रवंशी के साथ ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष मुरित चंद्रवंशी जी,मनीराम नारंगे जी सरपंच झलमला,देवशरण चंद्रवंशी सरपंच प्रतिनिधि घिरघोसा, टीकम शर्मा ,संतोष चंद्रवंशी,मुकेश चंद्रवंशी (अध्यक्ष राजीव युवा मितान),देवेश चंद्रवंशी (कोषाध्यक्ष राजीव युवा मितान),शिक्षक गण लालजी चंद्रवंशी,नीलम यदु,राधेलाल डहरिया, तिजऊ राम निर्मलकर ,सुरेश कूरे , सनत तिवारी, आशकरण धुर्वे,राजेंद्र वैस्नव , राजेश तिवारी ,राजीव युवा मितान के सभी सदस्य, शाला विकास समिति अध्यक्ष , स्कूली बच्चे महिला एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।