आवासीय विद्यालय चौरा( भोरमदेव) जेवडन कला में ओपनहाउस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
August 01, 2023
चौरा:- (मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति द्वारा क्रियान्वयन चाइल्डलाइन परियोजना 1098 कबीरधाम दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति कवर्धा के निर्देशानुसार 1 अगस्त को विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) आवासीय विद्यालय चौरा( भोरमदेव) जेवडन कला में ओपनहाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओपन हाउस कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, भाषण, स्लोगन, नाटक के माध्यम से चाइल्ड लाइन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी कबीरधाम के द्वारा बच्चों के लिए जो कानून बना है उन पर प्रकाश डाला और किशोर न्याय (बालको की देखरेख और संरक्षण)अधिनियम 2015 एवं लैगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विजया कैवर्त स.उ.नि. महिला सेल प्रभारी कवर्धा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्डलाइन की सेवा हर समय उपलब्ध है अतः बच्चों की सुरक्षा से संबंधित सहायता के लिए आप निशुल्क 1098 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकते हैं उन्हें ग्राम वासियों वह बच्चों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत कानूनी रूप से अपराध है। कार्यक्रम में महेश निर्मलकर केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन परियोजना कबीरधाम ने कहा कि राष्ट्रीय 24 घंटे आपातकालीन एवं बच्चों के लिए जिन्हें संरक्षण की जरूरत है यदि कोई भी व्यक्ति अनाथ, गुमशुदा, लावारिस, बेसहारा, भीख मांगने वाले ,कबाड़ी वाले, बाल श्रमिक के बच्चे देखते हैं तो चाइल्ड लाइन 1098 में फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं । राजू लाल वारते छात्रावास अधीक्षक प्रभारी प्राचार्य ने बच्चों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने को कहा गया। कार्यक्रम का आभार प्रियंका बौद्ध के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी कबीरधाम, विजया कैवर्त सउनि महिला सेल प्रभारी कवर्धा , चाइल्ड लाइन परियोजना से महेश निर्मलकर केन्द्र समन्वयक, रामलाल पटेल परामर्शदाता,आरती यादव टीम मेम्बर, राजू लाल वारते छात्रावास अधीक्षक प्रभारी प्राचार्य, प्रियंका बौद्ध छात्रावास अधीक्षिका व्याख्याता, केशव राम वर्मा शिक्षक, पारस वर्मा शिक्षक, गणेश दास मानिकपुरी शिक्षक, श्रृंखला राजे शिक्षक एवं छात्रावास के बच्चे उपस्थित थे।
Tags :
Share to other apps