चारभाठा खुर्द :- भाजपा मंडल पांडातराई-मोहगांव के शक्तिकेंद्र चारभाठा खुर्द मे लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी, जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदीप कैवर्त जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि बालाराम चंद्रवंशी महामंत्री बीरबल साहू,उपाध्यक्ष रसीद बघेल, के विशेष उपस्तिथि एवं शक्तिकेंद्र के संयोजक मोतीराम चंद्रवंशी,नेत राम चंद्रवंशी,अजित चंद्रवंशी,बिसेन चंद्रवंशी,चंद्रिका चंद्रवंशी,परमेश्वर चंद्रवंशी,गोपी चंद्रवंशी, रिखीराम,विष्णु चंद्रवंशी,सुखीराम,रवि चंद्रवंशी, रामावतार साहू,कुमार,घनश्याम,जयराम,नेहरू चंद्रवंशी, अघनु साहू,तिरिथ निषाद एवं कोमल साहू पूर्व पार्षद मिडिया प्रभारी उपस्थित रहे दसरंगपुर,चारभाठा खुर्द,चारभाठा कला,पुतकी कला के लाभार्थी जो मोदी सरकार के विभिन्न जन कल्याण कारी योजना जैसे शौचालय निर्माण,उज्वला गैस,जनधन,गरीब कल्याण अन्न योजना,प्रधानमंत्री आवास,प्रधानमंत्री फसल बीमा,जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना,कोरोना के निःशुल्क टीकाकरण जैसे अनेक योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी जनो का सम्मेलन किया गया।
भाजपा मंडल पांडातराई-मोहगांव के शक्तिकेंद्र चारभाठा खुर्द मे लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन
August 11, 2023
Tags :
Share to other apps