कबीरधाम जिले में बड़ी ही हर्षो उल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया
August 30, 2023
कवर्धा :- कबीरधाम जिले में बड़ी ही हर्षो उल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया । बहने अपने भाइयों के कलाई में राखी बांधकर भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को आदर और सम्मान किया। आज के दिन बहिनें एक थाली में दीपक, चावल, दुबी , गंगाजल , पकवान, तिलक, राखी और कुछ सिक्के रख कर अपने भाई की आरती उतार कर उनकी सुख समृद्धि , कल्याण एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं । यह एक ऐसा पावन पर्व है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है। सगे भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बँधे होते हैं जो धर्म, जाति और देश की सीमाओं से परे हैं। रक्षाबन्धन का पर्व भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री के निवास पर भी मनाया जाता है। इस दिन, एक बहन अपने भाई की समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करने के लिए उसकी कलाई पर राखी बांधती है। बदले में भाई उपहार देता है और अपनी बहन को किसी भी नुकसान से और हर परिस्थिति में उसकी रक्षा करने का वादा करता है। नारद मुनी ने मां लक्ष्मी बलि को अपना भाई बनाने की सलाह दी और उनसे उपहार में विष्णु को मांगने को कहा। मां लक्ष्मी ने ऐसा ही किया और इस संबंध को प्रगाढ़ बनाते हुए उन्होंने राजा बली के हाथ पर राखी या रक्षा सूत्र बांधा और तभी से राखी की शुरुआत हुई।
Tags :
Share to other apps