ग्राम पंचायत मोहगांव में एक अज्ञात वाहन चालक ने मवेशी को रौंदकर मार डाला
August 04, 2023
मोहगांव :- कबीरधाम जिले के लोहारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव में एक अज्ञात वाहन चालक ने मवेशी को रौंदकर मार डाला। मिली सूत्रों के मुताबिक आपको बता देगी मैन रोड ग्राम पंचायत मोहगांव में मवेशी सड़क किनारे चल रहा था । तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने चार पहिया वाहन से रौंदकर कर मार डाला । वही अज्ञात वाहन चालक जगह से तत्काल फरार हो गाया। मवेशी का मृत शरीर सड़क पर 2 घंटे से पढ़े हुए थे लेकिन घटनास्थल में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने मवेशी के मृत शरीर को न तो सड़क से हटाया गया और नहीं मिट्टी दी गई। तभी बीजा बैरागी बजरंग दल के कार्यकर्ता धनेश्वर ठाकुर , निक निषाद भोलू पाली ,नागेंद्र साहू ,पिकु साहू इन सभी के द्वारा ने ग्राम पंचायत मोहगांव के मेन रोड में पहुंचकर गौमाता के मृत शरीर को श्मशान घाट ले जाकर मवेशी को मिट्टी देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।फिर एक बार बीजा बैरागी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानवता का परिचय दीया।।
Tags :
Share to other apps