ग्राम कुल्हीडोंगरी,जामुनपानी के बीच एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर (स्वराराज ट्रैक्टर) पलट गया
August 04, 2023
कुल्हीडोंगरी,जामुनपानी:- कबीरधाम जिले के पंडरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुल्हीडोंगरी,जामुनपानी के बीच एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर (स्वराराज ट्रैक्टर) पलट गया। मिली सूत्रों के मुताबिक़ आपको बता दें कि यह स्वराज ट्रैक्टर ग्राम जामुनपानी से ग्राम कुल्हीडोंगरी की ओर जा राहा था वही वाहन चालक नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था तभी बीच रास्ते के किनारे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया । वहीं वाहन चालक संजय धुर्वे को मामूली चोट आया है यह घटना बीती देर रात गुरुवार रात्रि 9:00 बजे के लगभग की यह घटना है वही ट्रैक्टर्स मालिक का नाम जगत सिंह परस्ते ग्राम कुल्हीडोंगरी बताया जा रहा है।।
Tags :
Share to other apps