ग्राम लीलादादर से खेत जुताई करके महिंद्रा ट्रैक्टर से ग्राम भारतपुर आ रहा था तभी नदी की धार में ट्रैक्टर बह गया।।
August 04, 2023
लीलादादर :- कबीरधाम जिलेके बोड़ला तहसील के अंतर्गत थाना तरेगांव (जंगल)के अंतर्गत,ग्राम लीलादादर से खेत जुताई करके महिंद्रा ट्रैक्टर से ग्राम भारतपुर आ रहा था तभी नदी की धार में ट्रैक्टर को खड़ा कर के ड्राइवर हाथ पैर धो रहे था तभी ऊपर की ओर से अचानक तेज बाड़ आ जाने से महिंद्रा ट्रैक्टर्स को बाह ले गया, साथी आपको यह भी बता दे की यह ट्रैक्टर थाना पांडातराई के अंतर्गत ग्राम सरईपतेरा से किराया में चलाने के लिए ट्रैक्टर को हरिसिंह बैगा ने घर लाए हुऐ थे। ग्राम भारतपुर में और बाढ़ में बह हुए महिंद्रा ट्रैक्टर को निकालने के लिए, ग्राम:-तरेगांव (जंगल) के j C B मशीन की मदद से निकालने का बहुत प्रयास किया । साथी बाढ़ में फंसे हुए महिंद्रा ट्रैक्टर को भी निकालने का प्रयास किया परंतु कड़ी मस्कत के बात भी नहीं निकल पाया । यह घटना बीते दिनों रातों की घटना है।
Tags :
Share to other apps