कवर्धा:- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के सामने उच्चतम न्यायालय के मोदी सर नेम को लेकर मान हानि मामले में राहुल गांधी को राहत दिए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकताओं ने फटाखे फोड़कर कार्यकर्ताओं को एवं आमजन को मिठाई खिलाये ।आज उच्चतम न्यायलय के फैसले से एक बार फिर साबित हो गया की जीत हमेशा सत्य की होती है । राहुल गांधी जी सजा में रोक लगने से प्रसन्न कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के पास इकट्ठा होकर फटाके फोड़े एवम मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराए । आज के आतिशबाजी इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल,गंगोत्री योगी, नीलकंठ साहू,रानू दुबे,टेकसिंह चंद्रवंशी,सीतेष चंद्रवंशी, नरेशु चंद्राकर, शरद बागली,अशोक सिंह,अगम दास , विजय पांडे, श्याम तंबोली,सीमा अनंत,द्वारिका चंद्रवंशी,टीकम शर्मा,गोपाल चंद्रवंशी, बिरेंद्र जांगड़े,रूपेश चंद्रवंशी, तारिणी ठाकुर, जलेश्वर राजपूत, मणिकांत त्रिपाठी,शिवशंकर वर्मा,राहुल सिन्हा, सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।