ग्राम छिरहा निवासी सुनीता बंजारे को उनके पड़ोसी के द्वारा मारपीट कर चोट पहुंचाया गया वही 112 की मदद से सुनीता बंजारे को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
August 06, 2023
छिरहा :- ग्राम छिरहा निवासी सुनीता बंजारे को उनके पड़ोसी के द्वारा मारपीट कर चोट पहुंचाया गया वही 112 की मदद से सुनीता बंजारे को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती । मिली सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि कवर्धा पैंथर 01को रायपुर c4 से सूचना मिलने पर कॉलर के बताए गए पते में पहुंचा जहां जाकर देखा कि छिरहा निवासी सुनीता बंजारे को उनके पड़ोसी के द्वारा बेवजह मारपीट कर घर के आंगन में सुला दिया गया था । वही 112 के टीम के द्वारा उनकी पुत्री संजना बंजारे से पूछताछ की तो उन्होंने बताया मेरी मम्मी को मेरे पड़ोसी के द्वारा बेवजह मारपीट कर चले गए जिससे मेरे मम्मी को चोट आया है जिसके चलते 112 की टीम की सहायता से इआरावी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
Tags :
Share to other apps