विष आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के सभापति जलेश्वर जल्लु साहू बैगाओं के बीच पहुँचे और सुनी समस्या ।।
August 09, 2023
आगर पानी:- कवर्धा आज पूरा देश धूमधाम के साथ विश्व आदिवासी दिवस मना रहे है वही जिला पंचायत सभापति जलेश्वर जल्लू साहू ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पंडरिया विधानसभा के बैगा बाहुल्य क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान जिला पंचायत सभापति जलेश्वर जल्लु साहू कुई कुकदूर के आगर पानी पंचायत पहुँचे जहाँ राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो से भेंट मुलाकात की जिला पंचायत सभापति जलेश्वर जल्लु साहू ने बैगा आदिवासियों का हाल चाल जाना एवं सभी आदिवासियो को उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी इस अवसर पंचायत सभापति जलेश्वर जल्लु साहू ने 50 बैगा परिवारों को बीमारी से बचने मच्छरदानी एवं दैनिक उपयोगी सामान वितरण किया साथ ही कि समस्या सुनी इस दौरान बैगा आदिवासियों ने जल्लु साहू को बताया क्षेत्र में पानी, बिजली , राशन कार्ड एवं सड़क की समस्या बताई है वही जिला पंचायत सभापति जलेश्वर जल्लु साहू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है बैगा आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र है लेकिन प्रदेश सरकार की विफलता और स्थनीय जनप्रतिनिधियों के निष्क्रिय के चलते आदिवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है, जल्लु साहू ने समस्याओं से जल्द से जल्द निजात दिलाने की भरोसा दिया है , इस भेंट मुलाकात में मुख्य रूप से भाजपा आईटी सेल मंडल संयोजक हरी साहू,सुदर्शन साहू,अटल एवम ग्राम पंचायत पंच गड़ और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Tags :
Share to other apps