सरस्वती शिशु मंदिर जिन्दा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नाग पंचमी।
August 21, 2023
जिन्दा :- कबीरधाम जिले के कवर्धा तहसील अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर जिन्दा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नाग पंचमी मनाया गया। जिसमें शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बृज नंदन कौंशिक नाग पंचमी के शुभ अवसर पर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में नाग देवताओं के सम्मान और पुजा के लिए नागपंचमी मनाया जाता है यह त्यौहार श्रावण के चन्द्र माह शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को मनाया जाता है, यह शुभ अवसर न केवल सांपो के प्रति श्रध्दा को उजागर करता है बल्कि मानव और प्रकृति के बिच सामंजस्यपूर्ण सह -अस्तित्व का भी प्रतिक है इस शुभ अवसर पर आचार्य गनपत राम साहू, डोमन साहू शेखर साहू , रंजीत चन्दौल , योगिता श्रीवास एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहें।
Tags :
Share to other apps