जिला पंचायत सभापति जलेश्वर जल्लु साहू पंडरिया विधानसभा के प्रबल दावेदार के रूप में आए नजर
August 25, 2023
पंडरिया:- सभापति जिला पंचायत पंडरिया कबीरधाम, महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा जलेश्वर जल्लु साहू पंडरिया विधानसभा के प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रहे है जनता के बीच जल्लू साहू बहुत चर्चित नाम है और पंडरिया विधानसभा के सभी गांवों में उनका दौरा लगातार चल रहा है लोग उनके साथ जुड़ भी रहे है युवा चेहरा है साहू इस बार पंडरिया विधानसभा से लोकल प्रत्याशी की माग है उसमे जल्लू साहू बहुत ही सक्रिय नजर आ रहे है साहू समाज में भी बहुत अहम भूमिका है साहू भाजपा में बुथ सदस्य से लेकर आज जिला और प्रदेश तक के अहम पदों का निर्वहन किए है और कर रहे है साथ में जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में कार्य कर रहे है और पार्टी के साथ - साथ सर्व समाज को हमेशा सहयोग करते रहते है। इस बार पंडरिया विधानसभा से जलेश्वर जल्लू साहू बहुत ही चर्चा में है।
Tags :
Share to other apps