वर्ग 2 की शिक्षिका संगीता बघेल के नेतृत्व में बैगा बालक आश्रम कवर्धा में में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
September 06, 2023
कवर्धा :- वर्ग 2 की शिक्षिका संगीता बघेल के नेतृत्व में बैगा बालक आश्रम कवर्धा में में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी । संगीता बघेल ने बच्चो को बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूम-धाम से भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है जन्माष्टमी के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। इस दिन के कई विधान है जो इस दिन पर विशेष तैर से किए जाते हैं श्री कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में रोहिणी नक्षत्र में हुआ था । जिस वजह से कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा रात में की जाती है। बाल गोपाल के जन्म के बाद उन्हें स्नान कराया जाता है। बाल गोपाल को नए वस्त्र पहना कर तैयार किया जाता है। खीरा के बिना श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा को अधूरा माना जाता है। खास तौर पर डंठल वाला खीरा, इस पूजा में रखना बेहद जरुरी होती है इस खीरे को गर्भनाल की तरह माना जाता है जिस तरह से माता के गर्भ से बाहर आने के बाद बच्चे को नाल से अलग कर दिया जाता है उसी प्रकार डंठल वाले खीरे को ठंडल से अलग कर दिया जाता है. इस प्रक्रिया को नाल छेदन कहा जाता है। पूजा के बाद कटा हुआ खीरा गर्भवती महिलाओं को दें सकते हैं।साथी अन्य लोगों को भी प्रसाद के रूप में से देते हैं बालक आश्रम कवर्धा के नन्हें नन्हें बालकों के द्वारा स्कूल में ही शंकु के आकार का गोल घेरा बनाकर एक के ऊपर एक चढ़कर मटकी फोड़ी । मटकी में रखें माखन को जमीन के में गिरते हुए खाया गए बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उमंग और उत्साह देखा । गया इस पूरे कार्यक्रम में बैगा बालक आश्रम कवर्धा की शिक्षक शिक्षिकाओं का इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने में सहरहनीय योगदान राहा ।
Tags :
Share to other apps