महिला सेल में पदस्थ होमगार्ड रीना शर्मा ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में मारी बाजी
September 06, 2023
कवर्धा:- महिला सेल में पदस्थ होमगार्ड रीना शर्मा ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में मारी बाजी ।छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का आयोजन कबीरधाम जिले के करपात्री स्टेडियम मे 4/09/2023 को आयोजित हुआ। जिसमे रीना शर्मा ने 100 मी. दौड़ ,लॉन्ग जम्प और रस्सी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना अपने माता पिता, महिला सेल और जिला का राम रोशन किया । इससे पहले ग्रामीण स्तर और ब्लॉक स्तरीय में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक मे भी सारे इवेंट्स मे फर्स्ट आई पिछले साल भी महीला सेल में पदस्थ रिना शर्मा 2022 में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में भी प्रथम स्थान प्राप्त कि महिला सेल में पदस्थ रीना शर्मा अपने ड्यूटी खत्म कर खेलो की तैयारी जुट जाती है कहते हैं कि जब आप किसी चीज को करने की ठान लो तो कर ही रहते हैं चाहे बिजली चमके या फिर बादल गरजे रीना शर्मा खेलकूद मे हमेसा आगे रहती हैं इसके अलावा इन्हे समाज में भी अच्छी कार्यो के लिए कई अवार्ड से नवाजा गया है नई चमक रक्तदान समिति , रक्तवीर सम्मान से भी जिले के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के हाथों से सम्मान प्राप्त हुआ है 2012 मे इनका होमगार्ड मे पोस्टिंग हुई उसी समय से लागतार अच्छे कार्यो के चलते रीना शर्मा का नाम सुर्खियों पर आने लगा । अपने ड्यूटी के अतिरिक्त और अन्य सारे कार्यो, खेल, समाज हीत के कार्यो, नेक कार्यों मे आगे रहती हैं । ड्यूटी को पुरी लगन और इमानदारी से करते आई है वही विभाग में इनका छवि बहोत काबिल है उक्त महिला सैनिक हमेसा अपने माता पिता , परिवार, होमगार्ड विभाग, और महिला सेल तथा जिला का नाम रौशन करते आई है इनके जीत के लिए होमगार्ड के सारे अधिकारी एवं कर्मचारी, कबीरधाम महिला सेल प्रभारी विजिया कैवर्त , फोर्स academy परिवार, गुरुजनों , मित्रो, आदि ने रीना शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथी उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags :
Share to other apps