सरस्वती शिशु मंदिर कुसुमघटा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
September 06, 2023
कुसुमघटा:- सरस्वती शिशु मंदिर कुसुमघटा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । स्कूली छात्र छात्रा को राधा एवं कृष्ण बनाकर पूरे गांव भ्रमण कराया गया। साथी साथ स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूली छात्रों के द्वारा शंकु के गोल घेरा बनाकर एक के ऊपर एक चढ़कर स्कूल के आंगन में लटके दही हंडी फोड़कर माखन जमीन के इर्द-गिर्द गिराकर खाया गया । सभी गांव वालों ने इस कार्यक्रम की बड़ी प्रशंसा की साथ ही स्कूल के व्यवस्थापक एवं शिक्षक ओमप्रकाश देवांगन अध्यक्ष शीतल राम वर्मा कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ,उपाध्यक्ष संतोष कुमार निषाद, सचिव महानंद वर्मा, शिक्षक उत्तम वर्मा ,पंकज वर्मा संतोष वर्मा, शिवनाथ यादव, उत्तरा वर्मा, सहित समस्त सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के समस्त सदस्यों ने इस कार्यक्रम की सराहना किया प्रधानाचार्य नरेंद्र वर्मा ने बताया कि सुबह से ही स्कूली छात्र छात्राएं राधा, कृष्ण के वेश में स्कूल आए हुए थे। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बाल्मीकि यादव ,राम प्रवेश चंद्रवंशी, आशीष मानिकपुरी ,खेमदास खेमदास बंधे, सोनी निषाद, समस्त आचार्य और दीदी सहित ,व्यवस्थापक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Tags :
Share to other apps