कवर्धा :- वर्ष 2023-24 खरीफ सत्र का गिरदावरी कार्य 1 अगस्त से प्रारम्भ किया जा चूका है खेतो का भौतिक सत्यापन करते हुए खसरा पांचसाला में खसरावार फसल इन्द्राज कार्य किया जा रहा है |वर्तमान में लगभग 80% खसरो में पूर्व वर्ष की भाति फसल बोया गया है ।पटवारियों को भुइयां सॉफ्टवेयर में एक एक खसरो में फसल एंट्री करना पड़ रहा है जिसमे अत्यधिक समय लग रहा है जबकी भुइयां सॉफ्टवेयर में फसल पुनरावृत्ति का आप्शन है जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है |चुकी तकनीकी रूप से कार्य को सरल और सुगम बनाने के लिए सॉफ्टवेयर बनाया गया है किन्तु वर्तमान में कार्य सुगम होने की बजाय जटिल हो गया है |मैन्युअल प्रविष्टि उपरांत ऑनलाइन प्रविष्टि दोनों कार्य से पटवारी मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान है गिरदावरी के अतिरिक्त सभी पटवारी निर्वाचन कार्य में भी लगे हुए है मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन , बी.एल.ओ एवं अभिहित अधिकारियो के कार्यो का निगरानी ,मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बी.एल.ओ. के साथ घर घर सर्वे आदि किया जा रहा है |समय सीमा और कार्य की अधिकता को देखते हुए पटवारियों द्वारा सॉफ्टवेयर में फसल पुनरावृत्ति विकल्प को सक्रिय करने की मांग की गई है ताकि समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जा सके। एक एक खसरे की एंट्री करने से एक ग्राम को पूर्ण करने में जहाँ 2 से 3 दिन लग रहे हैं वही फसल पुनरावृत्ति ऑप्शन से ग्राम की एंट्री 1 से 2 घण्टे में पूर्ण किया जा सकता हैउक्त मांग हेतु संचालक भूअभिलेख नवा रायपुर के नाम जिला कलेक्टर को राजस्व पटवारी संघ जिला कबीरधाम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन देने संभागाध्यक्ष निर्मल साहू, जिला अध्यक्ष पालेश्वर सिंह ठाकुर, श्याम साहू, अजय सोनवानी, नितेश यदु, मनोज बाँधेकर, साधना बघेल, दशवंतीन मेरावी, रश्मि मिश्रा उपस्थित रहे।