मरका :- पंडरिया विधानसभा के ग्राम मरका में ग्रामवासी द्वारा आयोजित रामधुनि के आयोजन में सीताराम नाम संकीर्तन एवम झुला दर्शन करने नींलु चंद्रवंशी पहुंचे,आयोजको द्वारा नीलू चंद्रवंशी का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नींलुचंद्रवंशी द्वारा प्रभु श्रीराम एवम महामाया जी की पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। एवम प्रभु की पालकी का झूला भी झुलाया। तत्पश्चात विभिन्न टोलियो द्वारा चल रहे सीताराम नाम संकीर्तन का श्रवणपान किया आगे पूर्व जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी ने कहा रामधुनी संकीर्तन करने से केवल मन ही नहीं तन भी शुद्ध होता है। जब भी भक्त तन्मयता से भजन-कीर्तन करते हैं उनके मन में किसी भी तरह का राग-द्वेश नहीं रहता। कीर्तन करने से केवल भगवान की भक्ति ही नहीं होती बल्कि इससे मन की अशुद्धियां और दुगुर्ण भी दूर होते हैं, और रामधुनी संकीर्तन कार्यक्रम के आयोजन से ग्राम में शुद्धता का वातावरण बनता है भगवन नाम जाप करने से सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है निश्चित रूप से रामधुनी संकीर्तन से मरका वासियों को लाभ होगा