रानीदहरा झरना :- थाना बोडला क्षेत्र के रानीदहरा झरना में आज दिनाक 2/9/2023 को लगभग 4/30 शाम को अजीत कुंभकार पिता बजारू उम्र 25 साल वार्ड 15 कवर्धा निवासी अपने अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो वाहन से पिकनिक मनाने रानीदरहा झरना में आए थे। झरना किनारे में खाना खाकर, कुछ साथी झरना के पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान 1 राहुल ठाकुर पिता ललित ठाकुर उम्र 25 साल साकिन देवागन पारा कवर्धा 2 शुभम झरिया पिता अशोक झरिया 25 वर्ष साकिन मठपारा कवर्धा जो कि नहाते समय झरने के पानी में डूब गया है नहीं मिल रहा है। साथियों द्वारा गमछा शर्ट का रस्सा बनाकर बचाने का प्रयास किया गया लेकिन नही बचा पाए बताते है। अन्य साथी जो साथ में थे,दीपक चौहान 26 वर्ष, आशीष चौहान 25 वर्ष, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हरि साहू 26 वर्ष, उदय भान, इनायत ख़ान 24 वर्ष एवम सरफराज ख़ान सुरक्षित है। घटना लगभग शाम के 5:30 बजे की बात है। कुछ साथी बचाने में लगे थे तो कुछ साथी नीचे बचाने के लिऐ गांव वालो के पास गए थे । डायल 112 को कॉल करके सूचना दिए फिर मैं बल लेकर ,112 के साथ मौके पर पहुंच गया हू अग्रीम वैधानिक कार्यवाही जा रही है
कवर्धा शहर के देवांग पारा और मठपारा के दो युवकों का रानीदहरा झरना में नहाते समय डूबने से हुई मौत आसपास के इलाके में फैली सनसनी
September 03, 2023
Tags :
Share to other apps