ग्राम मगरदा के श्मशान घाट में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रात के अंधेरे में नुकीले औजार और नींबू लेकर कर रहे थे जादू टोना ग्रामीणों ने धर दबोचा
September 02, 2023
मगरदा:- ग्राम मगरदा के श्मशान घाट में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रात के अंधेरे में नुकीले औजार और नींबू लेकर कर रहे थे जादू टोना ग्रामीणों ने धर दबोचा । मिली सूत्रों के मुताबिक आपको बता देर रात पहले 10:30 बजे के आस पास ग्राम मगरदा के श्मशान घाट में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धारदार औजार ,लिंबू ,चुनरी, दीपक काला कलर का रिबन ,काला कलर चूड़ा , बिंदी इत्यादि सामग्री लेकर श्मशान घाट में बैठे हुए थे । तभी गांव के एक ग्रामीण की नजर अचानक से शमशान घाट की ओर पड़ा उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति के द्वारा जादू टोना का सामान लिए हुए गांव के श्मशान घाट में बैठे हुए है तभी वह व्यक्ति ग्राम के सरपंच एवं अन्य व्यक्तियों को दौड़ते हुए बुलाकर लाया साथी ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर ही पुलिस को भी बुलाया गया वहीं उन अज्ञात दो व्यक्तियों को गांव के ग्रामीणों के द्वारा डांट फटकार दिया साथी सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा उन दो अज्ञात व्यक्तियों को वाहन में बैठाकर सिटी कोतवाली थाना ले जाया गया ।।
Tags :
Share to other apps