तरेगांव जंगल:- पं.जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत हाल ही में वर्ष 2023-24 में हुए परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है जिसमें कबीरधाम जिले के बोडला तहसील के सुदूर वनांचल क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर तरेगांव जंगल के अरविंद पंद्राम पिता सहदेव पंद्राम का पंडित जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए नाम चयनित हुआ है । वही अरविंद पंद्राम ने हाल ही में हुए परीक्षा परिणाम में 73% अंक प्राप्त कर अपना ,अपने माता-पिता, स्कूल और जिला का नाम रोशन किया है। प्रधान पाठक मोहन कुमार यादव बताते हैं । कि जब पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन जमा करवा रहे थे। तब अरविंद पंद्राम के पालक फॉर्म में हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे। पालक को कई बार बोलने पर उन्होंने अंत में फार्म में हस्ताक्षर किया । (प्रधानाचार्य मोहन कुमार यादव) ने स्वयं फॉर्म खरीद कर आगे की प्रक्रिया पूरी की । साथी आय प्रमाण पत्र ,एक दीदी ने बनवाई ।
वही प्रधानाचार्य मोहन कुमार यादव बताते हैं कि अरविंद पंद्राम किसी कारणवश रेगुलर स्कूल नहीं आ पाए थे फिर भी प्रधानाचार्य मोहन कुमार यादव की अथक प्रयासों से ग्राम छुही के निवासी अरविंद पंद्राम को एक नई दिशा देकर । गुरु होने का फर्ज निभाया । विद्यालय में अरविंद पंद्राम के प्रधानाचार्य मोहन कुमार यादव के द्वारा प्रत्येक दिन विद्यालय में 1 से 2 घंटे पुराने पेपर और गाइडलाइन के माध्यम से तैयारी करवाते थे। कभी-कभी स्वास्थ्य खराब हो जाए , तो भी पढ़ाई गैप न हो करके सोच कर तैयारी जारी रखा । परीक्षा केंद्र तक लाने और और लाने की पूरी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य मोहन कुमार यादव ने अपने कंधो पर उठाया रहा । जब 27-8-2023 को काउंसलिंग हुआ । तो पालक और बच्चे को प्रधानाचार्य मोहन कुमार यादव ने 55 किलोमीटर की दूरी तय कर कवर्धा यानी कि (जिला मुख्यालय) लाया गया। स्कूल चयन हो जाएगा तो प्रवेश दिलाएंगे। कहते हैं कि अगर जिंदगी में कुछ करने की ठानलो तो आपको कोई नहीं रोक सकता ,इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर तरेगांव जंगल के प्रधानाचार्य मोहन कुमार यादव ने संकल्प लिया था । कि अरविंद पंद्राम जैसे वनांचल क्षेत्र के कक्षा 5 वी के छात्र को पंडित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिल दिलाने का संकल्प लिया। हाल ही में उनका संकल्प पूर्ण हुआ कहते हैं कि गुरु बिना सब सुन।
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तरेगांव जंगल में शिक्षको के अथक प्रयासों से कक्षा पांचवी के छात्र का हुआ पंडित जवाहर नवोदय विद्यालय के लिऐ चयन।
September 01, 2023
Tags :
Share to other apps