शहर के नेक्स्टजेन एजुकेशन इंस्टिट्यूट में पूरी विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश जी का किया गया हवन पूजन
September 28, 2023
कवर्धा :- शहर के नेक्स्टजेन एजुकेशन इंस्टिट्यूट में पूरी विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश जी का हवन पूजन किया गया। इस हवन पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश जी के मूर्ति पर तिलक लगाकर पूरी विधि विधान के साथ आरती अर्चना कर किया गया वही कवर्धा शहर के महाराज के द्वारा गणेश जी का हवन सामग्री लेकर नेक्स्टजेन एजुकेशन इंस्टिट्यूट पहुंचे हुए थे । साथ ही साथ बड़ी संख्या में नेक्स्टजेन एजुकेशन इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों के द्वारा इस हवन पूजन में शामिल हुए । वही इस हवन में महाराज के द्वारा एक गोल के हवन कुंड में 12 प्रकार की लकड़ियां का गट्ठा बनाकर उसे हवन कुंड में डाला गया । साथ ही साथ वैदिक उच्चारण मंत्र के साथ आग प्रज्वलित की गई साथ ही महराज के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ गणेश जी का नाम का उच्चारण किया गया एवं सभी विद्यार्थियों के द्वारा हवन कुंड में हवन समग्री, आम के पत्ते को बाएं हाथ के तर्जनी उंगली में आम के पत्ते को लपेटकर हवन कुंड में हवन किया गया साथ ही साथ जिले एवं देश दुनिया की लोगो की खुशहाली की कामना की गई इस हवन कार्यक्रम में नेक्स्ट जेन एजुकेशन इंस्टिट्यूट के फाउंडर राज बर्वे , संचालक महेश बंजारे , शिक्षक जगन्नाथ पटेल ,मुकेश मोहले , पुष्पराज, मदन एवं समस्त विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।
Tags :
Share to other apps