विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कवर्धा द्वारा शहर के समस्त गणेश समितियो को मोमेंटो देकर किया सम्मानीत
September 30, 2023
कवर्धा:- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कवर्धा द्वारा शहर के समस्त गणेश समितियां को मोमेंटो देकर किया सम्मानीत बीते दिन पूर्व कवर्धा शहर में गणेश समितिययो के द्वारा कवर्धा शहर में भव्य झांकी निकाली गई जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे हुए थे लोगों की भीड़ इतनी थी की चलने की जगह भी कम पड़ गया। कवर्धा शहर वाशी अपने घरों के छतों से इस झांकियां को देख रहे थे देखते देखते भीड इतना बढ़ गया । लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे । पूरा कवर्धा शहर गणेश जी के संगीत में थिरकते नज़र आए , पूरा कवर्धा शहर गणेश जी के संगीतो और जय घोष नारों से गूंज उठा । यह झाकीय बहोत ही मनमोक और आकर्षक रहा ।
Tags :
Share to other apps