सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल कुसुमघटा के छात्र ने तावा फेक प्रतियोगिता में मारी बाज़ी
September 30, 2023
कुसुमघटा:- कबीरधाम जिले के बोडला क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल कुसुमघटा के छात्र मेहुल साहू पिता हुलास साहू ने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता मे तावा फेंक खेल मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने एवं अपने माता-पिता साथ ही विद्यालय और जिला का नाम रोशन किया । इस अवसर पर विद्यालय समिति अध्यक्ष - शीतल वर्मा, व्यवस्थापक - ओमप्रकाश देवांगन कोषाध्यक्ष - सुरेश वर्मा , सभी सदस्य गण प्रधानाचार्य - नरेंद्र वर्मा ,आचार्य बाल्मीकि यादव, रामप्रमेश चंद्रवंशी, आशीष दास मानिकपूरी, खेमदास बंधे, चंद्रप्रकाश साहू, सुधीर वर्मा, संगीता साहू, सोनी निषाद बाल्कि निषाद, रामेश्वरी चंद्रवंशी , मधु पटेल, पूर्णिमा चंद्रवंशी, भारती चंद्रवंशी ,उत्तम वर्मा, पंकज वर्मा, संतोष निषाद, महानंद वर्मा, शिवनाथ यादव सभी ने मिलकर मेहुल की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ एवं बधाई दी गई।।
Tags :
Share to other apps