तरेगांव जंगल में सीताराम हरि कीर्तन रामधुनी झूला का कार्यक्रम का हुआ संपन।
September 30, 2023
तरेगांव(जंगल)में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान ग्राम-तरेगांव(जंगल)में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र ,सीताराम नाम हरि कीर्तन रामधुनी झूला का कार्यक्रम आयोजन रखा गया था सीताराम नाम हरि कीर्तन रामधुनी झूला कार्यक्रम रखा गया जो लागातार 24 घंटे तक लगातार चला इस सीता नाम हरि कीर्तन रामधुली झूला कार्यक्रम ग्राम आसपास आने वाले ग्राम के रामधुनी झूला मानस मंडली आए हुए थे और अपने रामधुनी झूला मानस मंडली के साथ प्रस्तुति दी गई श्री नवदुर्गा रामधुनी झूला मानस मंडली ग्राम-तरेगांव(जंगल)के द्वारा इस झूला का कार्यक्रम में इनाम भी रखा गया था जिसमें प्रथम इनाम ₹2100 रामधुनी मानस मंडली ग्राम-लिम्हाईपुर को प्राप्त हुआ और द्वितीय इनाम ₹1100 रामधुनी मानस मंडली ग्राम-काशीपानी को प्राप्त हुआ है और हरि कीर्तन रामधुनी झूला का कार्यक्रम को ग्राम वासी के द्वारा बहुत बढ़िया बाजे गाजे और डीजे के साथ धूमधाम से संपन्न किया गया।
Tags :
Share to other apps