सरस्वती शिशु मंदिर जिन्दा में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास उमंग के साथ मनाया
September 05, 2023
जिन्दा:- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विघालय सरस्वती शिशु मंदिर जिन्दा में शिक्षक दिवस तथा शिक्षक सम्मान समारोह मनाया । जिसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लुकेंद्र कौंशिक तथा कोषाध्यक्ष राजाराम यादव ने शिक्षकों का तिलक लगाकर श्रीफल एवं पेन देकर शुभकामनाएँ दी और बच्चों को कहा कि माता -पिता जन्म देते हैं लेकिन जीने की कला शिक्षक ही सिखातें है । जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को एक नया आकार देते हैं उसी प्रकार शिक्षक आपको नए आकार देते हैं 5 सितम्बर को ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन महान व्यक्ति थे और शिक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित थे। वह एक विद्वान, राजनयिक, भारत के उप-राष्ट्रपति,भारत के राष्ट्रपति और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक के रुप में, जाने जाते हैं। इस अवसर के साथ ही साथ शिक्षिका अनुराधा साहु का जन्मदिन मनाया गया, प्रधानाचार्य बृजनंदन कौंशिक आचार्य गनपत साहू, डोमन साहू, शेखर साहू,सभी आचार्य तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
Tags :
Share to other apps