सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जिन्दा में भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान किया
October 02, 2023
जिन्दा:-सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जिन्दा में भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान किया गया जिसमें सभी आचार्यगण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं बच्चों के सहयोग से विघालय के मैदान, शाला स्थित ग्राम एवं मोहल्ले में स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान किया गया स्वच्छता अभियान महात्मा गॉंधी जी का सपना है इसे हम सब मिल जुलकर ही पुरा कर सकते हैं एक छोटा सा प्रयास हमारे विघालय द्वारा किया गया साथ ही साथ गाँव के बच्चे ,बुजुर्ग, को भी प्रेरित किए कि इस मिशन में हम सब मिलकर अपना योगदान दें। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लुकेन्द्र कौशिक ,कोषाध्यक्ष राजाराम यादव, प्रधानाचार्य बृजनंदन कौंशिक ,आचार्य गणपत साहु, डोमन साहु, शेखर साहु, योगिता श्रीवास, रंजीत चन्द्रौल एवं समस्त छात्र, छात्राए उपस्थित रहें।
Tags :
Share to other apps