कवर्धा:- कबीरधाम जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, कवर्धा एसडीएम श्री पीसी कोरी, डिप्टी कलेक्टर श्री ऋतुराज बिसेन, अधीक्षक श्री राजेन्द्र धुर्वे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट परिसर के प्रांगण में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पहुँच कर माल्यापर्ण एवं तिलक लगाकर उन्हें नमन किया गया। यहां पर महात्मा गांधी के देश के लिए अमूल्य योगदान को याद भी किए गए।