लोहारा:- पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 10/10/2023 को ग्राम सिंघनगढ मस्जिद के पास आरोपी संजीम खान पिता खलील खान उम्र 35 साल साकिन सिंघनगढ थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम को अवैध धन अर्जित करने के नियत से अंको के आंकडो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर हारजीत का जुआ खेला रहा था जिसे मौके पर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथो पकडा गया, जिसके कब्जे से 06 नग सट्टा पट्टी तथा नगदी रकम 4200 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 233/23 धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 (सटटा एक्ट) की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया ।