पंडरिया:- पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव एवं अतिपुलिस अधीक्षक महोदय हरीश राठौर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना /चौकी प्रभारियो को अवैध शराब, जुआ सट्टा गांजा पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त थाना प्रभारीयों द्वारा अपने- अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है. इसी तारतम्य में थाना पण्डरिया पुलिस को दिनांक 10/10/2023 के जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि सिरमाडबरी का अजीत साहू बजाज मोटर साईकल में गांजा रखकर लोरमी तरफ से आ रहा है सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर सिरमा डबरी चौक के पास नाकाबंदी किया गया जहाँ एक व्यक्ति बिना न. के बजाज मोटर साईकल में आते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया उसे नाम पूछने पर अपना नाम *अजीत साहू पिता घिसलू साहू उम्र 40 वर्ष पता सिरमाडबरी* बताया जिसकी गाड़ी की डिक्की की तलासी लिया गया,डिक्की में 02 पैकेट में 1.310 किलो ग्राम गांजा (कीमती 13100 रु.बरामद हुआ संदेही को गांजा रखने के सम्बन्ध में नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका, आरोपी का कृत्य एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 20 (बी ) का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया.